महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इसको लेकर महराष्ट्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि मराठा समुदाय को आरक्षण देते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अन्य पिछड़ा वर्ग प्रभावित न हो। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे का समाधान केवल चर्चा और बैठक से ही निकाला जा सकता है।