मुंबई की लोकल ट्रेनों में 2006 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के बाद अब सवाल पूछा जा रहा है कि क्या इनको फँसाने वाले एटीएस पर कार्रवाई होगी? बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा 12 आरोपियों को बरी कर दिए जाने पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और आतंकवाद निरोधी दस्ते यानी एटीएस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।