188 साल पहले बालाकोट में ही 300 मुजाहिदीन मारे गए थे
- विचार
- |

- |
- 26 Feb, 2019


जैसे इस समय कश्मीर घाटी पर क़ब्ज़ा करने के लिए बालाकोट में आतंकी तैयार किये जा रहे थे, वैसे ही 188 साल पहले भी कश्मीर पर क़ब्ज़े की मंशा के साथ सैयद अहमद बरेलवी के नेतृत्व में मुजाहिद एकत्र हुए थे। उस समय भी सभी मुजाहिद मारे गये थे।
लेखक पत्रकार हैं और कनाडा की विंडसर यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आईआईएम-लखनऊ में रिसर्चर रह चुके हैं।




_bill_2025.png&w=3840&q=75)


















.jpg&w=3840&q=75)