loader

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, 5 राज्यों के चुनाव पर विचार

पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इसी साल नवंबर-दिसंबर मे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां प्रमुख दलों ने शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार 13 सितंबर को शाम को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर विचार हो सकता है। हालांकि यह सीईसी की बैठक है लेकिन भाजपा में हर चुनाव को लेकर सबकुछ पीएम मोदी और अमित शाह ही तय कर रहे हैं। यहां तक राज्यों के चुनाव पीएम मोदी के नाम पर लड़े जा रहे हैं। अभी यूपी के घोसी उपचुनाव में भाजपा ने पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे। 
हालांकि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों में नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। 
ताजा ख़बरें
भाजपा 17 अगस्त को ही मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आमतौर पर यह पार्टी की परंपरा से हटकर है। लेकिन ये प्रत्याशी उन सीटों पर घोषित किए गए, जहां पार्टी पिछले चुनाव में हार गई थी। प्रत्याशी ठीक से इन सीटों पर प्रचार कर सकें, इसलिए यह पहल की गई है।

भाजपा की सीईसी अब बुधवार को और अधिक उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगी ताकि पार्टी उन चुनावों के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सके जिनमें कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन है, और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है।

मध्य प्रदेश में भाजपा खुद को काफी मुश्किल में पा रही है। कई सर्वे बता रहे हैं कि एमपी में भाजपा की हालत पतली है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं लेकिन पार्टी को जीत का भरोसा फिर भी नहीं हो रहा है।
2018 में एमपी में कांग्रेस की सरकार बन गई थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर विद्रोह कर दिया। उनके समर्थक सारे कांग्रेस विधायक भाजपा में चले गए। एमपी में कमलनाथ की सरकार गिर गई। लेकिन सिंधिया भाजपा में जिस उम्मीद से गए थे, वो पूरी नहीं हुई। लेकिन वक्त ने पलटा खाया है। अब सिंधिया समर्थक विधायक और अन्य भाजपा नेता वापस कांग्रेस में लौट गए हैं। भाजपा में सिंधिया की स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। लेकिन इसका असर भाजपा पर भी पड़ा है। उसके कई संभाग के नेता टूट गए हैं।
राजनीति से और खबरें
छत्तसीगढ़ और राजस्थान में भाजपा संभावनाएं तलाश रही है लेकिन इन दोनों राज्यों में उसके लोकल नेताओं में तालमेल नहीं है। जिस राजस्थान में भाजपा अपनी जीत आसान समझ रही थी, वहां वसुंधरा राजे को पहले से ही सीएम चेहरा घोषित नहीं करने पर उनके समर्थक भाजपा छोड़ रहे हैं। खुद वसुंधरा के तेवर कड़े हैं। राजस्थान में भाजपा की तिरंगा यात्रा को वसुंधरा का समर्थन नहीं है। इसी तरह तेलंगाना में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और केसीआर की सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच है। भाजपा यहां क्षेत्रीय दलों को समर्थन देकर या गठबंधन करके ही सत्ता में आ सकती है। पूर्वोतर के मिजोरम में भी चुनाव होना है लेकिन वहां राष्ट्रीय दलों का कोई महत्व नहीं है। कांग्रेस और भाजपा क्षेत्रीय दलों के साथ समझौता करके ही चुनाव लड़ते हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें