पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इसी साल नवंबर-दिसंबर मे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां प्रमुख दलों ने शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार 13 सितंबर को शाम को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर विचार हो सकता है। हालांकि यह सीईसी की बैठक है लेकिन भाजपा में हर चुनाव को लेकर सबकुछ पीएम मोदी और अमित शाह ही तय कर रहे हैं। यहां तक राज्यों के चुनाव पीएम मोदी के नाम पर लड़े जा रहे हैं। अभी यूपी के घोसी उपचुनाव में भाजपा ने पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, 5 राज्यों के चुनाव पर विचार
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
2024 का आम चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए कितना महत्वपूर्ण है कि बुधवार को एक तरफ इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक दिल्ली में हो रही है तो दूसरी तरफ भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी बुधवार शाम को बुलाई गई है।
