लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि मोदी सरकार ने 2023 में एक ऐसा कानून बनाया, जिसके तहत चुनाव आयुक्तों के ख़िलाफ़ भविष्य में कोई मुक़दमा नहीं चलाया जा सकता। यानी उन्हें किसी भी दंड से छूट मिल गयी है। राहुल का दावा है कि इस कानून के ज़रिए सरकार ने आयुक्तों को यह भरोसा दिलाया है कि वे बेझिझक बीजेपी के पक्ष में हेराफेरी कर सकते हैं। पकड़े जाने पर भी उन्हें सजा नहीं होगी।