मध्य प्रदेश पुलिस के एक एडीजी के पिता की ‘मौत’ के ‘रहस्य’ ने समूचे प्रशासन और सरकार को ‘चक्कर’ में डाल रखा है। भोपाल के हाई प्रोफ़ाइल इलाक़े 74-बंगले (नेताओं और अफ़सरों के सरकारी आवासों वाला क्षेत्र) के निवासी एडीजी राजेन्द्र कुमार मिश्रा के पिता कुलामणि मिश्रा (84 वर्ष) को 14 जनवरी को डॉक्टर मृत घोषित कर चुके हैं। लेकिन मिश्रा और उनके परिवार का दावा है कि ‘कुलामणि जीवित हैं।’ दो महीनों से मिश्रा परिवार और प्रशासन के बीच जद्दोजहद चल रही है। मिश्रा परिवार ने जहाँ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रखा है तो मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने गत दिवस दूसरी बार सख़्त लहज़े में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह तक को नोटिस जारी कर 26 मार्च के पहले प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग की सख़्ती के बाद हड़कंप मच गया है।
मध्य प्रदेश में एडीजी दो माह से पिता के शव पर करा रहे हैं टोटके!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Mar, 2019

मध्य प्रदेश में एक एडीजी के पिता की ‘मौत’ के ‘रहस्य’ ने समूचे प्रशासन और सरकार को ‘चक्कर’ में डाल रखा है। उनको 14 जनवरी को डॉक्टर मृत घोषित कर चुके हैं, लेकिन उनके परिवार का दावा है कि ‘वह जीवित हैं।’