बीजेपी राहुल को काँग्रेस से निकालने की बात क्यों कर रही है? उसके प्रवक्ता ये क्यों कह रहे हैं कि राहुल ने सेना का अपमान किया है? क्या राहुल के बयान में ऐसा कुछ है या फिर चीन के नाम से ही मोदी सरकार बौखला जाती है? क्या चीन से निपटने में नाकामी को छिपाने के लिए वह ऐसा करती है? कभी नेहरू कभी 1962 का याद दिलाने लगती है?