दक्षिण की राजनीति में एक बार फिर फ़िल्मी सितारों की धूम है। बड़े-बड़े नामचीन कलाकारों के राजनीति में आने से स्थिति ऐसी बनती लग रही है कि सत्ता एक बार फिर फ़िल्मी सितारों के ईद-गिर्द घूमेगी। रजनीकांत, कमल हासन, पवन कल्याण, प्रकाश राज, उपेंदर जैसे कलाकार राजनीतिक दंगल में कूद पड़े हैं। मलयालम फ़िल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के भी राजनीति में आने के संकेत दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये फ़िल्मी सितारे एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) या एन.टी. रामा राव (एनटीआर) की तरह करिश्मा कर पाएँगे?