loader

आज़म-जया प्रदा की सियासी दुश्मनी के अहम किरदार हैं अमर सिंह

जया प्रदा को लेकर परोक्ष रूप से सपा नेता आज़म ख़ान के दिए गए बयान के बाद यह जानना ज़रूरी है कि आख़िर यह लड़ाई कहाँ से शुरू हुई और इसका मुख्य किरदार कौन है। इस सियासी लड़ाई के मुख्य किरदार किसी ज़माने में मुलायम सिंह के बेहद क़रीबी रहे और पूर्व सपा नेता अमर सिंह हैं। जया प्रदा, अमर सिंह को अपना गॉड फ़ादर बताती रही हैं। आज़म ख़ान रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जया प्रदा भी यहाँ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। 

अमर सिंह इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं और माना जा रहा है कि उन्होंने ही जया प्रदा को रामपुर से बीजेपी का टिकट दिलवाया है। बहरहाल, आइए समझते हैं कि रामपुर की यह पूरी लड़ाई है क्या?
ताज़ा ख़बरें
रामपुर सीट आज़म ख़ान और अमर सिंह की सियासी लड़ाई का अड्डा बन चुकी है। 15 साल पहले आज़म ख़ान ही कांग्रेस की दिग्गज नेता बेगम नूर बानो की राजनीति को ख़त्म करने के लिए ही दक्षिण से जया प्रदा को रामपुर लाए थे। 2004 में आज़म को इसका फ़ायदा भी मिला जब जया प्रदा यहाँ से चुनाव लड़ीं और नूर बानो को हराया था। लेकिन कुछ समय बाद आज़म ख़ान से उनके रिश्ते में खटास आ गई और वह अमर सिंह के ख़ेमे में चली गईं। अमर सिंह और आज़म के बीच समाजवादी पार्टी में रसूख को लेकर लंबे समय तक लड़ाई चली थी। 
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें
यह लड़ाई तब बहुत ज़्यादा बढ़ गई थी जब आज़म के लाख विरोध के बाद भी अमर सिंह की पैरवी के कारण जया प्रदा को 2009 में रामपुर से टिकट मिला था। लेकिन आज़म के विरोध के बाद भी जया प्रदा ने बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता मुख्‍तार अब्‍बास नक़वी को हरा दिया था। इसके बाद जब आजम और अमर सिंह के रिश्ते बहुत ज़्यादा ख़राब होते चले गए। 

जया प्रदा ने कहा था कि उन्होंने मुलायम सिंह को भी बताया था कि उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश जा रही है लेकिन किसी भी नेता ने उनकी मदद नहीं की। जया प्रदा ने आज़म पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने रामपुर और सक्रिय राजनीति को इसलिए छोड़ा था क्योंकि वह मेरे ऊपर तेजाब से हमला करने की कोशिश कर रहे थे। 

जया प्रदा ने यह भी कहा था कि आज़म ने उनकी कथित अश्लील फ़ोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करवाया था और तब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोच ली थी।

अमर सिंह ने भी आरोप लगाया था कि आज़म ने उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

जया प्रदा ने कहा था कि मैं तो आज़म को अपना भाई मानती थी लेकिन क्या आपका भाई आपको नाचने वाली के तौर पर देख सकता है और यही वजह थी कि मैं रामपुर छोड़ना चाहती थी। आज़म ने कथित रूप से जया प्रदा को नाचने वाली बताया था। 

कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में शामिल होने के मौक़े पर जया प्रदा ने कहा था कि उन्हें पहली बार इस बात का एहसास हुआ है कि वह अब ऐसी पार्टी के साथ हैं जहाँ वह सुरक्षित हैं।

लंबी पारी खेल चुकी हैं जया प्रदा 

जया प्रदा राजनीति में 25 साल की लंबी पारी खेल चुकी हैं। 1994 में एनटी रामाराव उन्हें तेलगु देशम पार्टी में लाए थे। पहले वह आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुनी गईं थीं और फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थीं। जया प्रदा ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।  2010 में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और अमर सिंह से नज़दीकी के चलते सपा से निष्कासित कर दिया गया था। 2011 में जया प्रदा, अमर सिंह के राष्ट्रीय लोकमंच में शामिल हो गईं। 2014 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। 

संबंधित ख़बरें

आज़म का बयान सामने आने के झट बाद बीजेपी ने इसे लपक लिया। बीजेपी की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का इस मामले में ट्वीट आने के कारण यह साफ़ हो गया है कि वह उत्तर प्रदेश के चुनाव में इसे मुद्दा बनाएगी। रामपुर में 23 अप्रैल को मतदान होना है। देखना है कि चुनाव में इसका क्या असर पड़ता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें