लेबनान में हिज़्बुल्लाह के गढ़ों में वॉकी-टॉकी के फटने से 20 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन घटनाओं में क़रीब 300 लोग घायल हुए हैं। यह घटना मध्य-पूर्वी देश में पेजर के फटने के एक दिन बाद हुई है। पेजरों में विस्फोट से बुधवार को बारह लोग मारे गए और क़रीब 3000 लोग घायल हो गए।