loader
टोरंटो में प्रदर्शन करते भारतीय।

कनाडा के टोरंटो में खालिस्तानी और भारतीय आमने-सामने, विरोध बढ़ा

कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध का मुकाबला करने के लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक रैली निकाली। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दो अलग-अलग वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। एक तरफ, खालिस्तानी समर्थक अपने झंडे के साथ वाणिज्य दूतावास के बाहर खड़े थे और दूसरी ओर, भारतीय समुदाय के सदस्यों ने जवाबी प्रदर्शन किया। भारतीय समुदाय ने स्पष्ट संदेश देने के लिए भारतीय तिरंगे को लहराया।

एएनआई के वीडियो में खालिस्तानी समर्थकों का एक समूह सड़क के एक तरफ खालिस्तानी झंडे लहराते हुए खड़ा है। वीडियो में पगड़ी पहने एक व्यक्ति को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए भी दिखाया गया है।

ताजा ख़बरें
सड़क के दूसरी ओर, प्रवासी भारतीयों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए और एक तख्ती पकड़ कर, जिस पर लिखा था, "खालिस्तानी सिख नहीं हैं" जवाबी विरोध प्रदर्शन किया। कनाडा में रहने वाले भारतीयों ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाए।

खालिस्तानी समूह ने हाथों में एसएफजे नेता हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर ले रखे थे, जिनकी 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी। पोस्टरों में हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया गया था। भारतीय जांच और सुरक्षा एजेंसियों ने निज्जर पर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख होने का आरोप लगाया गया था। उस पर आतंकवाद से संबंधित कई आरोप थे।
इससे पहले कनाडाई खालिस्तानियों ने ओंटारियो के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर रातों-रात तख्ती लगाकर अपना विरोध शुरू किया था। खालिस्तानी इसे "युद्ध क्षेत्र" कहते हैं। पोस्टर में कनाडा में शीर्ष भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाया गया और खालिस्तानियों ने उन्हें "कनाडा में शहीद निज्जर की हत्या के चेहरे" का नाम दिया।

सूत्रों के मुताबिक, 'किल इंडिया रैली' का नेतृत्व गुरुपतवंत सिंह पन्नू और परमजीत सिंह पम्मा जैसे खालिस्तानी आतंकवादियों ने किया था, जिन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंडिंग लेने का आरोप है।
इसके बाद लगभग 250 खालिस्तान समर्थक तत्व भारत के वाणिज्य दूतावास वाली इमारत की सड़क के पार एकत्र हुए, जिन्होंने कनाडा में भारत के सबसे वरिष्ठ दूतों को निशाना बनाया। खालिस्तान समर्थक समूह ने मोर्चाबंदी तोड़ने और भारत समर्थक दल पर हमला करने का प्रयास किया। 
शनिवार को लंदन, ऑस्ट्रेलिया में भी खालिस्तानी समर्थकों ने 'किल इंडिया रैली' का आयोजन किया था। लंदन में मार्च का नेतृत्व खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा ने किया, जो फिलहाल भारत से भागकर वहीं छिपा हुआ है। 
दुनिया से और खबरें
प्रदर्शनकारियों का एक छोटा समूह शनिवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समूहों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के लिए निकला था। पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की उपस्थिति अच्छी तादाद में थी। इस रैली में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बर्मिंघम में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. शशांक विक्रम की तस्वीरों के साथ हिंसा भड़काने वाले विवादास्पद पोस्टरों का इस्तेमाल किया गया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें