इजराइल हमास युद्ध में घटनाक्रम तेज हो गए हैं। इजराइली फौज ने अल शिफा अस्पताल में बुलडोजर भेजे हैं। उसे अभी हमास का कमांड कंट्रोल नहीं मिला है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गजा में मानवीय सहायता के लिए सीमित युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित करने में सफल रही तो इजराइल ने इसे मानने से इनकार कर दिया। इजराइली फौज ने अल शिफा अस्पताल पर फिर से हमला किया है। उसे हमास का कमांड कंट्रोल अब तक नहीं मिला है।