ऑपरेशन महाराष्ट्र के बाद क्या बिहार में महागठबंधन सरकार को गिराने की तैयारी शुरू हो गयी है। पटना के राजनीतिक गलियारों में दो तरह की चर्चा चल रही है। पहली तो यह कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और कांग्रेस को तोड़ कर विधायकों को बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश चल रही है। दूसरी चर्चा अफ़वाह के रूप में फैली है। वो ये कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू को फिर से बीजेपी खेमा में लाने के लिए घेराबंदी की जा रही है।

महाराष्ट्र में एनसीपी में बगावत के बाद अब बिहार में नीतीश कुमार के जेडीयू को लेकर अलग-अलग कयास क्यों लगाए जा रहे हैं? जानिए, आख़िर बिहार की राजनीति में चल क्या रहा है।
इन दिनों नीतीश कुमार अपने सभी सांसदों और विधायकों से अलग-अलग मिल रहे हैं। चर्चा है कि इन सभी से एक सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने पर जनता की क्या प्रतिक्रिया है? कहा जा रहा है कि नीतीश टोह ले रहे हैं कि सांसद और विधायक क्या चाहते हैं। इसके आधार पर अगली रणनीति तय हो सकती है।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक