अब तक कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के विधायकों-सांसदों को तोड़ती रही बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी सहयोगी जेडीयू को तगड़ा झटका दिया है। अरुणाचल में उसने जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों को तोड़ लिया है। बिहार के बाद अरुणाचल ही ऐसा राज्य है, जहां पर जेडीयू को चुनावी सफलता मिली थी लेकिन बीजेपी ने इस पर ग्रहण लगा दिया है।
अरुणाचल: नीतीश को तगड़ा झटका, जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल
- बिहार
- |
- 25 Dec, 2020
बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी सहयोगी जेडीयू को तगड़ा झटका दिया है। अरुणाचल में उसने जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों को तोड़ लिया है।

2019 में अरुणाचल में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 7 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 41। 60 सीटों वाली राज्य की विधानसभा में अब बीजेपी के विधायकों की संख्या 48 हो गयी है जबकि जेडीयू के पास सिर्फ़ एक विधायक बचा है। राज्य में कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी के चार-चार विधायक हैं।