बिहार में बीजेपी और जदयू में 'अघोषित युद्ध' क्यों शुरू हो गया है? नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के नेता से क्यों मिल रहे हैं? क्या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरण फिर बदलेगा? कहीं जदयू और जनता दल फिर नज़दीक तो नहीं आएँगे? देखिए शैलेश की रिपोर्ट में इन सवालों के जवाब।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक



























