आम आदमी पार्टी अब खुलकर अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ आ गई है। इसने कहा है कि स्वाति ने जो मारपीट के ये आरोप लगाए हैं वे बीजेपी के इशारे पर लगाए गए हैं। इस मामले में आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि आप की राज्यसभा सांसद को बीजेपी की साजिश के तहत दिल्ली के सीएम के घर भेजा गया था।