आम आदमी पार्टी अब खुलकर अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ आ गई है। इसने कहा है कि स्वाति ने जो मारपीट के ये आरोप लगाए हैं वे बीजेपी के इशारे पर लगाए गए हैं। इस मामले में आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि आप की राज्यसभा सांसद को बीजेपी की साजिश के तहत दिल्ली के सीएम के घर भेजा गया था।
स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने साज़िश के तहत केजरीवाल के घर भेजा था: आप
- दिल्ली
- |
- 17 May, 2024
क्या स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सहयोगी पर ये आरोप बीजेपी के कहने पर लगा रही हैं? जानिए, एफ़आईआर सामने आने के बाद आप ने क्या कहा।

आतिशी ने कहा, 'जब से अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी क्रम में बीजेपी ने एक साजिश रची और इसमें स्वाति मालीवाल जी को चेहरा बनाया गया।' उन्होंने आगे कहा, 'स्वाति मालीवाल जी बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सीएम आवास पहुँचीं और वह मुख्यमंत्री जी पर आरोप लगाना चाहती थीं, लेकिन उस समय वहां सीएम नहीं थे और वह बच गए। इसके बाद विभव कुमार जी पर आरोप लगाए गए।' उन्होंने कहा कि आज सामने आए एक वीडियो ने स्वाति मालीवाल जी के आरोपों का सच सबके सामने रख दिया है।