दिल्ली-एनसीआर की हवा में ज़हर घुल गया है। हालात इस क़दर ख़राब हो गए हैं कि स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मंगलवार रात को कहा है कि स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखा जाए। माना जा रहा है कि स्कूल और कॉलेजों में एक बार फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। लॉकडाउन के दौरान भी लंबे वक़्त तक इसी तरह कक्षाएं चली थीं। सवाल यही है कि ऐसे हालात का जिम्मेदार कौन है?