भारत की शुद्ध घरेलू बचत 47 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दशकों से भारत बचतकर्ताओं का देश रहा है। भारत के लोग अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा भविष्य की सुरक्षा के लिए बचाकर रख देते हैं। 


लेकिन अब कुछ गड़बड़ी होते दिख रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़े कहते हैं कि भारत की शुद्ध घरेलू बचत 47 साल के निचले स्तर पर है।