देश में निर्मित कोरोना टीका- Covaxin के मानव ट्रायल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स की एथिक्स कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। अब इसमें शामिल होने के लिए वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सोमवार से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सकारात्मक परिणाम आने पर यह देश भर के लोगों के लिए बड़ी राहत की ख़बर होगी।
दिल्ली एम्स में मानव ट्रायल के लिए कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी, कल से रजिस्ट्रेशन
- देश
- |
- 19 Jul, 2020
कोरोना के देसी टीका Covaxin के मानव पर ट्रायल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स की एथिक्स कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। अब इसमें शामिल होने के लिए वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

फ़िलहाल कोरोना वायरस देश में इतनी तेज़ी से फैल रहा है कि इसे नियंत्रित करना तो दूर, अस्पतालों में मरीज़ों को संभालना भी मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों में अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। बिहार, कर्नाटक सहित कई राज्यों में शिकायतें ऐसी आ रही हैं कि मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कराने में दिक्कतें आ रही हैं।