देश में निर्मित कोरोना टीका- Covaxin के मानव ट्रायल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स की एथिक्स कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। अब इसमें शामिल होने के लिए वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सोमवार से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सकारात्मक परिणाम आने पर यह देश भर के लोगों के लिए बड़ी राहत की ख़बर होगी।