
आगरा में मुबारक मंजिल को खंडहर में बदल दिया गया। इसका निर्माण मुगल बादशाब औरंगजेब ने कराया था
ताजमहल के शहर आगरा में औरंगजेब द्वारा बनवाई गई मुबारक मंजिल को मलबे में बदल दिया गया। भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी और आगरा के स्थानीय अधिकारी इस हरकत की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल और तमाम लोगों का कहना है कि ऐसी घटना बिना किसी अथॉरिटी के संरक्षण के अंजाम ही नहीं दी जा सकती। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। जानिए सारा घटनाक्रमः
औरंगजेब और मुबारक मंजिल का मलबा
आगरा में मुबारक मंजिल को खंडहर में बदल दिया गया। इसका निर्माण मुगल बादशाब औरंगजेब ने कराया था