सीएए के खिलाफ गैर मुस्लिम संगठन इस बार आंदोलन के लिए कुछ ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कई मुस्लिम उलेमा मुस्लिमों से किसी के बहकावे में न आने की बात कह रहे हैं। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सीएए लागू करने की घोषणा पर कहा- "सरकार के जिम्मेदार लोगों ने कई बार कहा है कि किसी की भी नागरिकता छीनी नहीं जाएगी। हम सभी से अपील करना चाहते हैं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। हमारी कानूनी टीम इस पर गौर करेगी और आगे के फैसले लिए जाएंगे।" मौलाना ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र किया, जिसमें शाह ने बार-बार कहा है कि सीएए कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं लाया जा रहा है।
सीएएः मुस्लिम उलेमा ने कहा- धैर्य रखें, किसी उकसावे में आने की जरूरत नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सीएए को लेकर मुस्लिमों में काफी बेचैनी पाई जा रही है। घोषणा होते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सोमवार शाम को इसका विरोध भी हुआ। तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों में सरकार ने खुद ही पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा बढ़ा दी है। लेकिन इस बीच कई मुस्लिम उलेमाओं ने कहा है कि सीएए मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। उन्हें बेचैन होने की जरूरत नहीं। जानिए किसने क्या कहाः
