ऐसे समय जब ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद सौ के पार हो गई है और एक दिन में ही इस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं, केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि वे ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से बचें, एक जगह भीड़ न लगाएं और आने वाले त्योहार बहुत ज़ोरशोर से न मनाएं।