ऐसे समय जब ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद सौ के पार हो गई है और एक दिन में ही इस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं, केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि वे ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से बचें, एक जगह भीड़ न लगाएं और आने वाले त्योहार बहुत ज़ोरशोर से न मनाएं।
आईसीएमआर : ग़ैर-ज़रूरी यात्राओं से बचें, भीड़ न लगाएं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आईसीएमआर ने ग़ैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह क्यों दी है? वे कौन से जि़ले हैं जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से फैला रहा है?

इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रीसर्च (आईसीएमआर) ने इसके साथ ही शुक्रवार को कहा कि देश के सात राज्यों के 24 ज़िलों में स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध के कदम उठाए जाने चाहिए।
इनमें से केरल के नौ और मणिपुर के आठ ज़िले हैं, जहाँ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पाँच प्रतिशत हैं, यानी जितने लोगों की कोरोना जाँच की गई, उनमें से पाँच प्रतिशित लोगों में संक्रमण पाया गया।
इनमें से केरल के नौ और मणिपुर के आठ ज़िले हैं, जहाँ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पाँच प्रतिशत हैं, यानी जितने लोगों की कोरोना जाँच की गई, उनमें से पाँच प्रतिशित लोगों में संक्रमण पाया गया।