रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद सबसे बड़ी चिंता वहां आम लोगों की जान की हिफाजत की है। 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि वहां फंसे लोगों को वतन वापस लाया जाए। क्योंकि रूस की सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच चुकी हैं और यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी हो रही है, ऐसे में उनकी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।