न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक  सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर संसदीय स्थायी समिति एप्पल के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाने पर विचार कर रही है। विपक्षी नेताओं और अन्य सार्वजनिक हस्तियों को उनके आईफोन पर भेजे गए "राज्य प्रायोजित हमलों" पर हालिया अलर्ट को लेकर समिति एप्पल से जानकारी हासिल करना चाहती है। संसदीय समिति के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। तमाम विपक्षी नेताओं और पत्रकारों को मंगलवार को उनके आईफोन पर एप्पल ने उन्हें जासूसी की आशंका से अलर्ट किया था।
iPhone हैकिंगः एप्पल अधिकारियों को संसदीय समिति के सामने बुलाने की तैयारी
- देश
 - |
 - 29 Mar, 2025

 
आईटी मामलों की स्थायी संसदीय समिति एप्पल के अधिकारियों को आईफोन हैकिंग के मामले में तलब कर सकती है। इस पर विचार हो रहा है। क्योंकि मामला कई सांसदों से जुड़ा हुआ है और सरकार ने मंगलवार को इस पर चिन्ता भी जताई थी।






















