loader

पीएम के रूप में मोदी अभी भी पहली पसंद: सर्वे

बढ़ती महंगाई, आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं पर बेतहाशा जीएसटी, बिहार हाथ से निकल जाने, ईडी की मनमानी कार्रवाई जैसे तमाम आरोपों और विवादों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश में बरकरार है। 2024 के आम चुनाव में 53 फीसदी लोग उन्हें फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो मोदी के आसपास भी नहीं हैं। ये सारे दावे इंडिया टुडे और सी वोटर के एक सर्वे में किए गए हैं। इंडिया टुडे ने इसे द मूड ऑफ द नेशन पोल का अगस्त संस्करण बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। लेकिन उनकी लोकप्रियता अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से आगे बनी हुई है। उनके करीब भी कोई नहीं है।दावे के मुताबिक सर्वे में देश के करीब 53 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को अगले प्रधान मंत्री के रूप में समर्थन किया। जबकि सिर्फ 9 फीसदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया, और 7 फीसदी ने पीएम पद के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया।

ताजा ख़बरें

किसको कितनी सीटें

इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन पोल के मुताबिक बिहार के घटनाक्रम ने एनडीए के सीटों की स्थिति बदल दी है। अगर लोकसभा चुनाव 1 अगस्त तक होते, तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 307 सीटें, यूपीए को 125 सीटें, जबकि अन्य को 111 सीटें मिल सकती थीं। लेकिन बिहार ने स्थिति बदल दी है। बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू के बाहर निकलने के बाद चुनाव होते हैं, तो एनडीए 286 सीटें जीतेगी, यूपीए 146 सीटें जबकि अन्य 111 सीटें जीत सकते हैं।

वोट शेयर के मामले में, एनडीए का अनुमानित वोट शेयर 41%, यूपीए 28% और अन्य के लिए 31% है।
बीजेपी को किससे चुनौतीः सर्वे में यह पूछे जाने पर कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी नेताओं में से कौन सबसे उपयुक्त है: 27 फीसदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। 20 फीसदी वोट के साथ टीएमसी चीफ ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर हैं। सिर्फ 13 फीसदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया। सर्वे के मुताबिक यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि केजरीवाल की स्थिति इस मामले में लगातार सुधर रही है। इंडिया टुडे ट्रैकर के मुताबिक पहले के मुकाबले उन्होंने दोगुने वोट हासिल किए हैं।

कांग्रेस कहां खड़ी है

सर्वे के दौरान जवाब देने वालों में 40 फीसदी लोगों ने विपक्ष के रूप में कांग्रेस की भूमिका को 'अच्छा' बताया, जबकि 34 प्रतिशत ने इसे 'खराब' बताया। सर्वे से पता चला कि 23 फीसदी जवाब देने वालों ने राहुल गांधी को कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए सबसे उपयुक्त माना, जबकि 16 फीसदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भूमिका के लिए समर्थन दिया। 

Narendra Modi still first choice as PM - Satya Hindi
सर्वे में शामिल 14 फीसदी लोगों का मानना था कि सचिन पायलट ग्रैंड ओल्ड पार्टी को पुनर्जीवित करने में सक्षम होंगे, जबकि सिर्फ 9 फीसदी ने इस भूमिका के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन किया।

सर्वे का विश्लेषण

हालांकि यह इंडिया टुडे का सर्वे है। लेकिन इसके कुछ तथ्यों पर गौर करने की जरूरत है। इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि तमाम वजहों से नरेंद्र मोदी इस सर्वे में 53 फीसदी वोट पाकर अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। लेकिन इसी सर्वे में यह भी कहा गया विपक्ष की भूमिका के लिए कांग्रेस को 40 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। 34 फीसदी लोगों ने नापसंद किया है। मोदी की व्यक्तिगत लोकप्रियता को एक तरफ रखते हुए अगर कांग्रेस की तुलना बीजेपी से की जाए तो कांग्रेस ठीक हालत में लग रही है। 

देश से और खबरें
जो 34 फीसदी लोग उसे पसंद नहीं कर रहे हैं अगर उनमें से कुछ फीसदी लोग 2024 तक अपना विचार बदलकर कांग्रेस की तरफ जाते हैं तो कांग्रेस की स्थिति और बेहतर हो सकती है। वैसे भी मोदी की लोकप्रियता के बाद राहुल गांधी ही बतौर पीएम दूसरे नंबर पर हैं। अरविन्द केजरीवाल राहुल से पीछे हैं। कुल मिलाकर सर्वे यह बताता है कि मोदी और बीजेपी के लिए कांग्रेस और केजरीवाल सबसे बड़ी चुनौती हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें