1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद आयकर के नियमों में भी बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का एलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में नया बजट पेश करते हुए किया था। ये सभी बदलाव 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं। क्या हैं ये बदलाव, इनके बारे में जानते हैं।
1 अप्रैल से बदले आयकर के नियम, क्या बदलाव हुए, आप भी जानें
- देश
- |
- 2 Apr, 2021
1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद आयकर के नियमों में भी बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का एलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में नया बजट पेश करते हुए किया था।

टीडीएस
टीडीएस (टैक्स डिडेक्टेड एट सोर्स) या टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) का प्रस्ताव इसलिए किया गया था कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकें। इस बार के बजट में दो सेक्शन 206AB और 206CCA को भी जोड़ा गया था, जिससे ऐसे लोग जो आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं उनसे टीडीएस और टीसीएस काटा जा सके।