दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के ख़िलाफ़ दायर की गई मानहानि की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में एमजे अकबर ने दावा किया था कि प्रिया रमानी ने उन पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश की।