मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एसपी के एक आदेश पर बवाल मच गया है। जिले में राज्यपाल के दौरे के ठीक पहले पत्र जारी करते हुए एसपी ने सिख और मुसलमानों को आतंकियों की श्रेणी में रखते हुए विशेष निगाह रखने के निर्देश मातहतों को दिए, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया।
मप्र: एसपी ने सिखों और मुसलमानों को बताया आतंकी, कांग्रेस बोली- पद्मश्री दो
- मध्य प्रदेश
 - |
 
- |
 - 31 Dec, 2021

 

एसपी कटनी सुनील जैन के आदेश को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला बोल दिया। एसपी ने भी अपनी ग़लती पर खेद जताया। क्या था आदेश में?
दरअसल राज्यपाल मंगूभाई छ.पटेल के जिले में दौरे के दरमियान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी कटनी सुनील जैन ने यह आदेश जारी किया। 
दो पेज के अपने आदेश में एसपी जैन ने सामान्य निर्देशों वाली फेहरिस्त के निर्देश नंबर छह में लिखा, ‘सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नज़र रखी जाये।’

























