देश के पांच महत्वपूर्ण केंद्रीय अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों में सीमा सुरक्षा बल भी एक अति महत्वपूर्ण अर्ध सैन्य संगठन है। इसका मुख्य कार्य पंजाब, राजस्थान, बंगाल की तरह अनेक मैदानी, दलदली, जंगली व रेगिस्तानी इलाक़ों तथा पूर्वोत्तर के आसाम, मेघालय, त्रिपुरा जैसे अनेक क्षेत्रों के सीमान्त इलाक़ों पर नज़र बनाए रखना, इन इलाक़ों से होने वाली किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकना, तस्करी व अवैध सामग्री के आवागमन को रोकना तथा देश की लगती सीमाओं पर सद्भाव बनाए रखना आदि शामिल है।