देश के पांच महत्वपूर्ण केंद्रीय अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों में सीमा सुरक्षा बल भी एक अति महत्वपूर्ण अर्ध सैन्य संगठन है। इसका मुख्य कार्य पंजाब, राजस्थान, बंगाल की तरह अनेक मैदानी, दलदली, जंगली व रेगिस्तानी इलाक़ों तथा पूर्वोत्तर के आसाम, मेघालय, त्रिपुरा जैसे अनेक क्षेत्रों के सीमान्त इलाक़ों पर नज़र बनाए रखना, इन इलाक़ों से होने वाली किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकना, तस्करी व अवैध सामग्री के आवागमन को रोकना तथा देश की लगती सीमाओं पर सद्भाव बनाए रखना आदि शामिल है।
बीएसएफ़ की अपनी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान कब जायेगा?
- विचार
- |
- |
- 31 Dec, 2021

सीमा सुरक्षा बल का कार्य क्षेत्र बढ़ा कर विवाद खड़ा करना ज़्यादा ज़रूरी है या इसे और अधिक शक्तिशाली बनाना?
देश की सीमाओं के सजग प्रहरी और मातृभूमि की रक्षा के लिये सर्वोच्च बलिदान देने में पीछे न हटने वाले इस सीमा सुरक्षा बल का गठन 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान एक दिसंबर 1965 को किया गया था।
कार्य क्षेत्र बढ़ाया
पहले इसका अधिकार व कार्य क्षेत्र सीमा से पंद्रह किलोमीटर के भीतरी क्षेत्रों तक ही था जिसे केंद्र सरकार ने कुछ समय पूर्व बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया था।