प्रियदर्शनी इंदिरा ने 1934 में बंबई विश्वविद्यालय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की और शांति निकेतन के शिक्षा भवन की छात्रा के रूप में आगामी शैक्षिक सत्र के लिए दाखिला ले लिया। उनको वहां  भेजने से पूर्व उनके माता-पिता स्वयं आश्रम परिसर देखने गए। यह जनवरी, 1934 की घटना है। यद्यपि पंडित जवाहरलाल नेहरू इससे पूर्व भी शांति निकेतन कई बार गए थे परंतु यह पहला अवसर था, जब कमला नेहरू भी उनके साथ गईं। नेहरू परिवार रवींद्रनाथ के अपने आवास 'कोणार्क' के समीप अतिथि गृह में ठहरा।