प्रियदर्शनी इंदिरा ने 1934 में बंबई विश्वविद्यालय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की और शांति निकेतन के शिक्षा भवन की छात्रा के रूप में आगामी शैक्षिक सत्र के लिए दाखिला ले लिया। उनको वहां भेजने से पूर्व उनके माता-पिता स्वयं आश्रम परिसर देखने गए। यह जनवरी, 1934 की घटना है। यद्यपि पंडित जवाहरलाल नेहरू इससे पूर्व भी शांति निकेतन कई बार गए थे परंतु यह पहला अवसर था, जब कमला नेहरू भी उनके साथ गईं। नेहरू परिवार रवींद्रनाथ के अपने आवास 'कोणार्क' के समीप अतिथि गृह में ठहरा।
कौन है यह 'रेड लेडी' (वामपंथी महिला)?, जवाब मिला- नेहरू की बेटी
- विचार
- |
- 19 Nov, 2022
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उड़ीसा के राज्यपाल रहे शिक्षाविद और इतिहासकार विश्वंम्भर नाथ पांडे की पुस्तक 'इंदिरा गाँधी' से साभार लिया गया यह अंश।

उन्होंने इस यात्रा का आनंद उठाया और 'अतिथि पुस्तिका' पर यह लिखकर हस्ताक्षर किए- 'जीवन यात्रा में एक आनंदमय दिवस की स्मृति में।' 27 अप्रैल, 1934 को पंडित जी ने अलीपुर सेंट्रल जेल से एक लंबा पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने इंदिरा को जुलाई से आगामी शिक्षा सत्र से कॉलेज में प्रवेश देने के लिए अनुरोध किया।
यह पत्र रोचक है क्योंकि इस पत्र में उन्होंने हमारे देश में लड़कियों की शिक्षा के बारे में अपने आधारभूत विचारों की रूपरेखा दी।