मोदी विरोध की राजनीति को बिखरने के लिए किसी दुश्मन या मोदी-शाह जैसे रणनीतिकारों की ज़रूरत नहीं रही है लेकिन वह दौर याद करिये जब नीतीश कुमार की पहल पर कांग्रेस समेत अठाइस दल एकजुट होते दिख रहे थे। और उस दौर में संसद से लेकर टीवी चैनलों पर होने वाली चर्चाओं में भाजपा नेताओं, जिनकी अगुआई स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, का स्वर याद कीजिए कि वे किस तरह इस पहल को कोस रहे थे।
'400 पार' के नारे के बाद भी गठबंधन की बेचैनी क्यों?
- विचार
- |
- |
- 12 Mar, 2024

प्रधानमंत्री मोदी को जब चुनाव में '400 पार' के नारे और 50 फ़ीसदी वोट पर विश्वास है तो फिर हर रोज का नया तिकड़म क्यों हो रहा है? कहीं कुछ और बड़ी वजह तो नहीं?
‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडिया से लेकर न जाने क्या क्या कहा गया जिसमें से ‘इंडी’ तो चैनल एंकरों तक ने कहना शुरू कर दिया। लेकिन संसद में और बाहर भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री ने इसे भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का जमावड़ा बताया और जाहिर तौर पर खुद को भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ जंग लड़ने वाले के रूप में पेश किया। लेकिन इससे भी ऊपर का स्वर यह था कि ‘एक शेर के खिलाफ अठाइस गीदड़ जुटे हैं लेकिन उससे शेर को क्या फरक पड़ेगा’। यह अलग बात है कि उन्हीं दिनों भाजपा ने भी एनडीए के लेबल को कहीं बक्से से बाहर निकाला और झाड-फूंककर सामने लाना शुरू किया। एजेंडे का एक हिस्सा इंडिया गठबंधन को अस्थिर करना भी था और वे सफल हुए या इंडिया के लोग असफल लेकिन आज की स्थिति किसी से छुपी नहीं है।