राष्ट्रविरोधी और राजद्रोह शब्द आजकल गाजर-मूली की तरह इस्तेमाल हो रहे हैं और राजनीतिक कारणों से कोई भी किसी को ऐसे आरोपों में फँसा सकता है।
यह बात हम नहीं कह रहे। यह बात गत सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने कही है और उनकी बात को सच साबित करते हुए, एक तरह से सुप्रीम कोर्ट को मुँह चिढ़ाते हुए, मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक जुलूस में भाग ले रहे 51 लोगों पर राजद्रोह का आरोप लगा दिया। उनका अपराध यह था कि उन्होंने राजद्रोह का आरोप झेल रहे शरजील इमाम के पक्ष में नारे लगाए थे।
शरजील इमाम पर देश के कई राज्यों में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और यह तो वक़्त ही बताएगा कि यह आरोप उनपर साबित होता है या नहीं। लेकिन जिन लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाए थे, उनके ख़िलाफ़ तो राजद्रोह का मामला बनता ही नहीं है।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)



