महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य एक बार फिर चर्चा में है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित किए गए जस्टिस विष्णु सहाय जाँच आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट का कहना है कि फ़ैज़ाबाद के गुमनामी बाबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस नहीं थे। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रिपोर्ट को विधानसभा की पटल पर रखने का फ़ैसला कर लिया है।