मध्य प्रदेश में दमोह जिले के कन्या छात्रावास में अध्ययनरत 16 छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने छात्रावास की सहायक वार्डन और उसके पति द्वारा वीडियो बनाने एवं वायरल करने का मामला दर्ज किया है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में सहायक वार्डन एवं पति पर एफआईआर
- मध्य प्रदेश
 - |
 - 29 Mar, 2025

 
दमोह जिले के पथरिया स्थित कस्तूरबा कन्या छात्रावास से 16 लड़कियों के ‘गायब’ हो जाने की रिपोर्ट स्वयं महिला वार्डन ने लिखाई थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
























