उत्तर प्रदेश में बीजेपी दावे तो करती है कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी लेकिन उसके नेताओं के बयानों से ऐसा क़तई नहीं लगता। विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी बहराइच जाकर सैयद सालार मसूद गाज़ी की मज़ार पर चादर क्या चढ़ा आए, बीजेपी ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
यूपी: ओवैसी के मसूद गाज़ी की मज़ार पर चादर चढ़ाने पर बीजेपी बिफरी
- उत्तर प्रदेश
- |

- |
- 16 Jul, 2021


उत्तर प्रदेश में बीजेपी दावे तो करती है कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी लेकिन उसके नेताओं के बयानों से ऐसा क़तई नहीं लगता।
एआईएमआईएम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल है और ओवैसी ने हाल ही में एलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए वह लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

























