नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग में शनिवार रात फायरिंग की घटना में क़रीब दर्जन भर नागरिकों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक इम्नालेंसा ने पुष्टि की है कि मोन ज़िले के तिरु गांव इलाक़े में शनिवार शाम को हुई गोलीबारी की घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। इसमें 12 नागरिक शामिल हैं। इस घटना में सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हो गया। घटना की एसआईटी जाँच के आदेश दिए गए हैं।