नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग में शनिवार रात फायरिंग की घटना में क़रीब दर्जन भर नागरिकों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक इम्नालेंसा ने पुष्टि की है कि मोन ज़िले के तिरु गांव इलाक़े में शनिवार शाम को हुई गोलीबारी की घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। इसमें 12 नागरिक शामिल हैं। इस घटना में सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हो गया। घटना की एसआईटी जाँच के आदेश दिए गए हैं।
नगालैंड: फायरिंग में 13 की मौत, राहुल ने सरकार से माँगा जवाब
- राज्य
- |
- 6 Dec, 2021
नगालैंड में म्यामांर से लगती सीमाई क्षेत्र में फायरिंग में कई नागरिकों के मारे जाने की ख़बर के बाद हिंसा हो गई। कई वाहनों में आग लगा दी गई। जानिए, मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर क्या कहा।

नेफिउ रियो
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने घटना को बेहद निंदनीय क़रार दिया है।