आईपीएल : 'जोफ़्रा आर्चर का न होना राजस्थान के लिए बड़ा झटका'
हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पास एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज हैं और सोमवार को मैच उस वानखेड़े स्टेडियम पर होगा, जिसे बल्लेबाजों का पिच माना जाता है, लेकिन उसे सबसे ज़्यादा जो बात खलेगी, वह है तेज़ गेंदबाज जोफ़्रा आर्चर की ग़ैर-मौजूदगी।