नीरज चोपड़ा ने रविवार को अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में फिर से जलवा बिखेरा है। जानिए अब उन्होंने क्या कमाल दिखाया।
नीरज चोपड़ा का भाला फेंकना हालाँकि जैसे किसी चरम की तरह आया। वह लहराता हुआ भाला 87 मीटर की दूरी ही तय करने वाला नहीं था, वह हमारी तरह के लोगों के लिए न जाने कितने दशकों की प्रतीक्षा के पार जाकर गिरने वाला भाला था।