उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद क्या-क्या काम हुए हैं? यदि इस सवाल का जवाब ढूंढना मुश्किल है तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जानिए। उन्होंने ऐसे कई काम गिनाए हैं।
वरुण गांधी लगातार बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारों को उनके फैसलों को लेकर चेता रहे हैं। जानिए, इस बार राशन कार्ड के लिए नए नियमों के बारे में उन्होंने क्या कहा है।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की ओर से अदालतों में लड़ी जा रही लड़ाई के बीच मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का मामला भी गर्म होने लगा है।
यूपी में नए मदरसों की ग्रांट योगी सरकार ने बंद करने का फैसला किया है। लेकिन इस प्रस्ताव को योगी कैबिनेट के एकमात्र मुस्लिम मंत्री दानिश अंसारी से पेश कराया गया। मदरसों को लेकर बीजेपी की नीति शुरू से स्पष्ट है कि इसे खत्म किया जाना चाहिए।