ये बात सही है कि उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ है लेकिन इस तर्क से यहां की सरकार को इस मामले में नहीं बख़्शा जा सकता कि वह कोरोना से निपटने में फ़ेल रही है। बड़ा प्रदेश है तो मशीनरी भी बड़ी है, ज़्यादा सरकारी अमला है, ज़्यादा हाथ हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बदइंतजामों पर आम लोगों की नाराज़गी तो आपने देखी ही, बीजेपी के नेता भी कई बार खुलकर योगी सरकार के ख़िलाफ़ नाराज़गी जता चुके हैं।