उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से 57 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन बावजूद इसके उसे 5 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री देने पड़े। इस बार भी पार्टी को बड़ी जीत मिली है हालांकि उसकी सीटें कम हुई हैं। लेकिन क्या इस बार 5 साल तक पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर से बीजेपी को मुख्यमंत्री बदलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उत्तराखंड: क्या इस बार बिना सीएम बदले सरकार चला पाएगी बीजेपी?
- उत्तराखंड
- |
- 23 Mar, 2022
बीजेपी हाईकमान को धामी से उम्मीद है कि उसे पिछली बार की तरह बार-बार मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बदलना पड़ेगा। देखना होगा कि क्या धामी पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

चुनाव जीतना होगा
उत्तराखंड अपने 22 साल के इतिहास में राजनीतिक अस्थिरता का भी शिकार रहा है। नारायण दत्त तिवारी अकेले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा कर सके। नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने बड़ी चुनौती अपना विधानसभा चुनाव जीतने की है क्योंकि वह खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे।
हालांकि बीजेपी हाईकमान ने उन पर फिर से भरोसा जताया है लेकिन धामी के सामने इस भरोसे को बनाए रखने की चुनौती है।