क्या आपने वह ख़बर पढ़ी या सुनी थी जिसमें चीन को सुझाव दिया गया था कि वह एक-एक महिला को दो-दो पति रखने के लिए नीति लेकर आए? या फिर यह सुना कि ज़्यादा बच्चे पैदा करने के लिए चीन सरकार आर्थिक पैकेज जैसे प्रोत्साहन दे रही है। आपको ये ख़बरें अटपटी लग रही हैं न!
चीन में अब तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति!
- दुनिया
- |
- 1 Jun, 2021
चीन अब थ्री चाइल्ड पॉलिसी लेकर आया है। यानी एक शादीशुदा जोड़ा तीन बच्चे रख सकता है। चीन ने सोमवार को 'तीन बच्चों की नीति' की घोषणा तब की है जब वहाँ जन्म दर में बढ़ोतरी नहीं दिखी।

सोशल मीडिया वीबो पर वायरल तसवीर। (फ़ाइल फ़ोटो)
दरअसल, चीन आबादी असंतुलन के उथल-पुथल दौर से गुजर रहा है। पहले वन चाइल्ड पॉलिसी लाई गाई। यानी एक बच्चा रखने की इजाजत थी। ताकि जनसंख्या नियंत्रित किया जा सके। इस फ़ैसले से असंतुलन बढ़ा और हालात ख़राब हुए तो टू चाइल्ड पॉलिसी आई। यानी दो बच्चे रखने की इजाजत मिली। इससे हालात नहीं सुधरे तो अब थ्री चाइल्ड पॉलिसी। यानी एक शादीशुदा जोड़ा तीन बच्चे रख सकता है।
चीन ने सोमवार को 'तीन बच्चों की नीति' की घोषणा तब की है जब वहाँ दो बच्चे की नीति अपनाने के बाद भी जन्म दर में बढ़ोतरी नहीं दिखी। 2016 में ही वहाँ एक बच्चे की नीति को ख़त्म कर दो बच्चे की नीति पर चलना तय किया किया गया था। अब दो बच्चों से तीन बच्चों की नीति पर चलना चीन की नीति में आमूल चूल परिवर्तन की तरह है।