क्या आपने वह ख़बर पढ़ी या सुनी थी जिसमें चीन को सुझाव दिया गया था कि वह एक-एक महिला को दो-दो पति रखने के लिए नीति लेकर आए? या फिर यह सुना कि ज़्यादा बच्चे पैदा करने के लिए चीन सरकार आर्थिक पैकेज जैसे प्रोत्साहन दे रही है। आपको ये ख़बरें अटपटी लग रही हैं न!