प्रधानमंत्री की रैली में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुप रहने को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी को ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से कोई परहेज नहीं है लेकिन इन्हें किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए।