दिल्ली के बीजेपी नेता बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर, दिल्ली में बीजेपी के सांसद, विधायक, नगर निगमों के नेता और पार्षद शामिल हो रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार को नगर निगमों के 13,000 करोड़ रुपये देने हैं।
बीजेपी ने क्यों तोड़े केजरीवाल के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे?
- दिल्ली
- |
- 14 Dec, 2020
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ये बीजेपी की नेता हैं और केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ रही हैं।

विरोध करना बीजेपी के नेताओं का लोकतांत्रिक हक़ है लेकिन अब वे घरों में घुसने से लेकर तोड़फोड़ तक पर उतर आए हैं।