दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बुधवार सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण कई सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हुईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 110 उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी। दस बजे के बाद भी घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकरा गए और इसमें 1 की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए।