हरियाणा के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा में 2014 से 2016  के बीच सरकारी स्कूलों में हुई 4 लाख विद्यार्थियों के फ़र्ज़ी दाखिले के भ्रष्टाचार के मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है। सीबीआई चंडीगढ़ की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने शुक्रवार को एक प्राथमिकी भारतीय कानून की धारा 120 बी 167 218 418 477 ए के तहत दर्ज की है। सर्वोच्च न्यायालय में सीबीआई ने प्रार्थना की थी कि जाँच को फिर से राज्य सतर्कता ब्यूरो को सौंप दिया जाये क्योंकि सीबीआई के पास जांच पूरी करने के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी व संसाधन नहीं हैं जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने यह प्राथमिकी दर्ज की है।