कोरोना वायरस से कैसे बचें? यह फ़िलहाल पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा सवाल है। लेकिन इससे तभी बचेंगे न जब यह जानते हों कि कोरोना वायरस कहाँ-कहाँ हो सकता है। आपके कपड़ों में? जूतों में? बालों में? अख़बार में? आपके घर के फर्श पर? दरवाज़े की कुंडी में? सब्जी या दूसरे सामान लाने के लिए बाहर जा रहे हों तो हवा में? यदि वायरस इन जगहों पर है तो कितनी देर तक यह उतना सक्रिय रहता है कि हमें बीमार कर दे?
आपके कपड़े, जूते, बालों या अख़बार में तो नहीं है कोरोना वायरस?
- स्वास्थ्य
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना वायरस से कैसे बचें? लेकिन इससे तभी बचेंगे न जब यह जानते हों कि कोरोना वायरस कहाँ-कहाँ हो सकता है। आपके कपड़ों में? जूतों में? बालों में? अख़बार में? आपके घर के फर्श पर? दरवाज़े की कुंडी में? इनसे संक्रमण का कितना ज़्यादा ख़तरा है?

ऐसे ढेरों सवाल आपके मन में उमड़ रहे होंगे। कोरोना वायरस से बचने की कोशिश में लगा हर इंसान इन सवालों का जवाब चाहेगा। संक्रामक रोग विशेषज्ञ, एयरोसोल साइंटिस्ट यानी हवा में तैरते छोटे-छोटे कणों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक और सूक्ष्मजीवविज्ञानियों से 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ऐसे सवालों के जवाब ढूँढने की कोशिश की है। आइए, हम आपको बताते हैं कि इन विशेषज्ञों का क्या कहना है।