कोरोना वायरस से कैसे बचें? यह फ़िलहाल पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा सवाल है। लेकिन इससे तभी बचेंगे न जब यह जानते हों कि कोरोना वायरस कहाँ-कहाँ हो सकता है। आपके कपड़ों में? जूतों में? बालों में? अख़बार में? आपके घर के फर्श पर? दरवाज़े की कुंडी में? सब्जी या दूसरे सामान लाने के लिए बाहर जा रहे हों तो हवा में? यदि वायरस इन जगहों पर है तो कितनी देर तक यह उतना सक्रिय रहता है कि हमें बीमार कर दे?