चुशुल-मोल्डो सीमा पर चीनी इलाके में भारत-चीन के दरम्यान दसवें दौर की बातचीत की अहमियत दो वजहों से है। पहली वजह है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच नौवें राउंड की बातचीत में हुए समझौते के लागू हो जाने की पुष्टि है। समझौते में यह तय था कि दोनों ओर से डिसइंगेजमेंट (सेना की वापसी) प्रक्रिया पूरी होने के बाद 48 घंटे के भीतर अगले दौर की बातचीत होगी।