नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने विशाखापटनम में हुए गैस लीक हादसे को लेकर एलजी पॉलीमर्स कंपनी पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एनजीटी ने एक जांच कमेटी भी बनाई है।
गैस लीक: एनजीटी ने एलजी पॉलीमर्स पर लगाया 50 करोड़ का जुर्माना, केंद्र से मांगा जवाब
- देश
- |
- 8 May, 2020
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने विशाखापटनम में हुए गैस लीक हादसे को लेकर एलजी पॉलीमर्स कंपनी पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

कमेटी को 18 मई से पहले अपनी रिपोर्ट देनी होगी और इसमें यह बताना होगा कि गैस कैसे लीक हुई और इस हादसे के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ था और गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।