देश का सबसे बड़ा बैंक अब और बड़ा हो रहा है। इतना बड़ा कि उसकी शुरुआत करनेवाली पैरेंट कंपनी भी अब इसी बैंक में समाने जा रही है। घर के लिए कर्ज यानी होम लोन देनेवाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी अब अपनी ही एक सहयोगी कंपनी एचडीएफसी बैंक में विलीन होने जा रही है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस विलय को मंजूरी दे दी है और एचडीएफसी के हर शेयरहोल्डर को उनके पच्चीस शेयरों पर एचडीएफसी बैंक के बयालीस शेयर मिलेंगे। यह भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े ऐसे सौदों में से एक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि विलय के बाद एचडीएफसी बैंक टीसीएस को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगा।